पिंजौर (निस) :
व्यापार मंडल लोअर बाजार कालका के उपप्रधान संदीप गर्ग ने कोरोना महामारी के दौरान संकट के इस दौर में सरकार का साथ देने का वादा करते हुए कहा कि वह बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के निर्णय का समर्थन करते हैं। संदीप गर्ग ने कहा कि गत वर्ष भी कालका के दुकानदारों ने लॉकडाउन में सरकार को पूरा सहयोग दिया था। उन्होंने कहा कि कालका का दुकानदार और हर व्यापारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी को मात देगा।