पिंजौर, 1 जनवरी (निस)
पहाड़ों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कालका से शिमला हेरिटेज रेल सैक्शन पर टॉय ट्रेन का सफर करने वाले सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दोपहर 12.10 बजे कालका से चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 04515 और 04516 को चलाने की अवधि एक माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि यह ट्रेन 31 जनवरी तक 12.10 पर कालका से चलेगी जो शाम 5.20 बजे शिमला पहुंचेगी और शिमला से ट्रेन शाम 3.50 पर चलेगी जो कालका रात 9.10 बजे पहुंचेगी यात्रियों को चेयर कार, फ्स्ट क्लॉस और जनरल क्लॉस की सभी सीटों की बुकिंग पहले ही करवानी पड़ेगी।