मोहाली (निस) : दीवाली की रात जहां फायर ब्रिगेड वालों को भाग दौड़ करनी पड़ी, वहीं रविवार को विश्वकर्मा-डे पर भी एक आग की घटना ने फायर ब्रिगेड के हाथ पांव फुला दिए। रविवार दोपहर सवा एक बजे फायर ब्रिगेड को कॉल आई कि गांव बहलोलपुर में एक गाड़ियों के कबाड़ का भंडार है जहां पर आग लगी है।
फायर ऑफिसर मोहनलाल ने बताया कि सामान ज्यादा होने के कारण आग काफी फैल गई थी जिसे बुझाने के लिए करीब एक घंटा लगा। यह आग भी पटाखों के कारण लगी हुई बताई जा रही है। जहां पर कबाड़ था उसके साथ ही काफी घर बने हुए हैं और आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह से ही कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। पटाखे से निकली चिंगारी कबाड़ में उस जगह पर गिरी जहां तेल पड़ा था और देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया। कबाड़ में गाड़ियों का स्पेयर
पार्ट्स का समान पड़ा हुआ था जोकि सारा जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों की और गाड़ियां भी खड़ी थी जिससे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है आग पर काबू पाने के लिए करीब 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगीं।
सरकारी स्कूल में लगी आग
फेज-11 स्थित सरकारी स्कूल में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच और स्कूल के ग्राउंड में उगी घास में लगी आग को बुझाया। फायर ऑफिसर ने बताया कि पटाखों से निकली चिंगारी घास में गिरी जिससे स्कूल में आग लग गई। आग स्कूल के एक रूम के दरवाजे से पहुंचने लगी थी लेकिन उससे पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझा दिया। इसी प्रकार दिवाली के दिन पटाखे जलने के कारण इंडस्ट्रियल एरिया फेज -7 स्थित पावर कॉम की ग्रिड में आग लगने की इंफॉर्मेशन मिली। आग ग्रिड तक पहुंच गयी थी, लेकिन समय रहते उस को बुझा दिया गया।