
पंचकूला के विश्रामगृह में बृहस्पतिवार को पत्रकारों को संबोधित करते जजपा के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन। -हप्र
पंचकूला, 25 मई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जजपा जिला पंचकूला में आगामी सप्ताह में जनसंपर्क अभियान चलाएगी जिसमें पार्टी के साथ नये सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिला पंचकूला में कार्यकर्ता मिलन समारोह किए जायेंगे जिसमें आम जनता की स्मस्याओं का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला प्रशासन से सहयोग से समाधान का प्रयास किया जाएगा । नैन ने बताया कि पार्टी द्वारा जल्द जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी । इस मौके पर ओपी सिहाग, अजय गौतम, दीपक मोगिनन्द, पार्षद राजेश, राय सिंह प्यारेवाला, जितेंद्र संधु, सुरेश पाठक, भीम गौड़, जसबीर जस्सी, विशंभर पाठक, सोहन लाल अलीपुर, अनिल शर्मा, राजेश भारद्वाज, महेन्द्र शर्मा, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे ।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें