पंचकूला, 7 अगस्त (हप्र)
गत शनिवार का दिन पूरे देश की किसान बिरादरी के लिए बहुत ही शुभ व अच्छा रहा। जजपा पंचकूला शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि कल ही राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे जननायक स्व. चौधरी देवीलाल की छत्रछाया में राजनीति शुरू करने वाले जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी बहुमत से विजयी हुए। इसके अलावा राष्ट्र मण्डल खेलो में पिछले 2 दिनों में प्रदेश के साधारण किसान परिवारों में जन्मे हमारे होनहार खिलाडिय़ों ने देश के लिए सोने, चांदी व कांस्य पदक जीत कर सारी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है तथा पूरे देश में प्रदेश का खेलो में डंका बजवाया है।
उन्होंने कहा कि अच्छी खेल नीति व खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान देने, उनकी प्रेक्टिस के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनको जीतने पर करोड़ो रुपयों का इनाम देने तथा उनके सुरक्षित भविष्य के लिये अच्छी नौकरियों का प्रबंध करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा हरियाणा सरकार भी बधाई के पात्र है।