पिंजौर, 24 अगस्त (निस)
कालका-पिंजौर रेलवे क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुराने प्रस्ताव अनुसार आरयूबी निर्माण को मंजूरी देने पर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को दुकानदारों ने जजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, जिलाध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग को बुलाकर मौके का मुआयना करवाकर नए प्रस्ताव के बारे समझाया। फिलहाल यहां रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास में लगने वाले ब्लॉक बनाए जा रहे हैं।
इससे पूर्व दर्जनों दुकानदारों ने बैठक में विचार विमर्श किया। दोनों जिलाध्यक्षों ने इसलिए मौके का मुआयना किया कि वे मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मन्त्री एंव उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौधरी को स्थिति से अवगत करवाएंगे और दुकानदारों को भी मिलवाएंगे। पिंजौर वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव आरडी गौतम, सिमरप्रीत सिंह शैरी, विपिन शर्मा, अरुण शर्मा, वरुण गुप्ता आदि अन्य दुकानदारों ने कहा कि लगभग 26 करोड़ के पुराने प्रस्ताव अनुसार आरयूबी निर्माण से शोरूमों के आगे पार्किंग तक की जगह नहीं बचेगी और आमने-सामने के शोरूम की कनेक्टिविटी भी नहीं रहेगी जिससे यहां के सैकड़ों दुकानदारों का कारोबार ठप हो जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग की अनुमति से दुकानदारों द्वारा करवाए गए सर्वे में आधे खर्चे पर 13 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव अनुसार ही लेवलिंग अंडरपास निर्माण की मांग की।