चंडीगढ़/पंचकूला, 1 अप्रैल (नस)
जाॅइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) चंडीगढ़ ने इंडियन सिटीजंस फोरम की उन मांगों पर भी सहमति जता दी है जिन पर बीते दो महीने पहले विचार हुआ था। फोरम के प्रधान एसके नैयर और सचिव नरेंद्र शर्मा दोनों ने बिजली उपभोक्ताओं के कई मुद्दे उठाए थे। एसके नैय्यर ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी प्राइवेट कॉलेज व संस्थाएं को जो बिजली दी जाती है वह घरेलू बिजली दरों की वजह कमर्शियल दरों के अंतर्गत दी जाती है जबकि सरकारी कॉलेज और संस्थाओं में वहीं बिजली घरेलू दरों पर दी जाती है। इस विषय पर आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए कि सभी प्राइवेट व सरकारी कॉलेज और संस्थाओं को घरेलू.दरो के अंतर्गत चार्ज किया जाना चाहिए।