पंचकूला, 1 सितंबर (हप्र)
नगर निगम पंचकूला अब चंडीगढ़ की तर्ज पर पूरे शहर में रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री (संकेतक बोर्ड)लगाएगा, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो।
शहर में अभी तक कहीं पर भी ओवरहेड रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री नहीं है, जिसके चलते लोगों को पता नहीं चल पाता था कि वह कौन से सेक्टर में हैं और कहां जाना है। शुक्रवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, वरिष्ठ अकाउंट अधिकारी विकास कौशिक भी उपस्थित थे।हर चौक पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री लगाई जाएंगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि वे किस सेक्टर में जाने वाले हैं। इस पर दो करोड़ 21 लाख रुपये की लागत आएगी।
बनेंगे नए सामुदायिक केंद्र
नगर निगम पंचकूला के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। सेक्टर 19 में जहां 5.29 करोड़ रुपये की लागत भव्य सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा, वहीं लगभग 6 गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाने पर 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। फाइनेंस एंड कान्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 30 करोड़ रुपये के 17 टेंडर को मंजूरी दी गई। गांव नग्गल कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए 99.35 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।
इन कार्यों को दी गई मंजूरी
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 और फेत 2 की सड़कें 60.98 लाख रुपये की लागत से रिकापेट करवाने की मंजूरी दी गई। वार्ड नंबर 8 और 9 में पड़ने वाले इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 और 2 में 59.05 लाख रुपये से स्ट्रॉम वाटर लाइन डालने और ब्यूटीफिकेशन को मंजूरी व वार्ड नंबर 4 में पड़ने वाले सेक्टर 8, 9 और 10 की मार्केटों की पार्किंग को 1.71 करोड़ रुपये की लागत से रिकार्पेटिंग को मंजूरी दी गई। सेक्टर 15 में शेष बची सी रोड्स को 69.47 लाख रुपए की लागत से रिकापेटिंग को मंजूरी दी गई।