पंचकूला (हप्र)
सेक्टर 25 पंचकूला की रहने वाली इशिता गोयल ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 10 प्रश्नों का सही उत्तर दिया। उनकी इस कामयाबी पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं उत्तर भारत प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने अग्रवाल गौरव से सम्मानित किया। बंसल के साथ अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बंसल एडवोकेट,भगवान दास मित्तल जिला प्रधान, संजय बंसल प्रधान अग्रवाल सभा कालका, राजेश गुप्ता एडवोकेट पूर्व प्रधान अग्रवाल सभा पिंजौर, सुरेंद्र मित्तल, केवल कृष्ण सिंगला, विमल आदि ने इशिता गोयल को विश्व प्रसिद्ध क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने पर अग्रवाल गौरव से सम्मानित किया। इशिता गोयल के पति कालका के तहसीलदार विवेक गोयल है।