चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के यूआईईटी द्वारा इनोवेशन, इंटर-डिस्सिप्लनरी एंड इंटेग्रेशन विषय पर आयोजित एक वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को चलाने के लिये इनोवेशन अति आवश्यक है। इनोवेशन महज एक आइडिया नहीं, इसे एक स्वीकार्य प्रॉडक्ट के रूप में तब्दील किया जाना है। उन्होंने कहा कि कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस हमारे भावी शोध का अंतरंग हिस्सा बनने जा रहा है। इस समय हर कोई आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार कर रहा है, इस तरह एक यूनिवर्सिटी का नाम भी साथ ही चल रहा है। विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आईओटी, 3डी प्रिंटिग शोध के क्षेत्र में बड़ा रोल अदा कर सकती हैं। कोआर्डीनेटर प्रो. मिंटो रत्न ने विषय पर रोशनी डाली जबकि प्रो. हरमेश कुमार और प्रो. हरीश कुमार ने सभी मेहमानों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।