ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली की दो महिला पार्षदों की पहल : एक काॅल पर फौजी परिवारों के दस्तावेजों को करेंगी सत्यापित

मोहाली, 17 मई (निस) मोहाली नगर निगम की दो महिला काउंसलर, बलजीत कौर और अनुराधा आनंद ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिससे फौज में सेवा दे रहे सैनिकों के परिवार, बुज़ुर्ग, महिलाएं और विदेशों में बसे एनआरआई...
फोटो: मोहाली की महिला पार्षद बलजीत कौर एवं अनुराधा आनंद नागरिकों को सेवा प्रदान करते हुए।
Advertisement
मोहाली, 17 मई (निस)

मोहाली नगर निगम की दो महिला काउंसलर, बलजीत कौर और अनुराधा आनंद ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिससे फौज में सेवा दे रहे सैनिकों के परिवार, बुज़ुर्ग, महिलाएं और विदेशों में बसे एनआरआई लोगों के परिजन अब अपने घर बैठे दस्तावेजों की सत्यापित जैसी जरूरी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इन काउंसलरों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को बताया कि अब केवल एक फोन कॉल पर वे अपने-अपने वार्ड के निवासियों के घर जाकर फॉर्म और अन्य दस्तावेज़ अटैस्ट करेंगे। इससे खासतौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें दस्तावेज़ों की अटैस्टेशन के लिए दूर जाना पड़ता था।

Advertisement

बलजीत कौर और अनुराधा आनंद ने कहा कि यह सेवा खासतौर पर फौजियों के परिवारों और बुज़ुर्गों के लिए शुरू की गई है, ताकि उनकी परेशानियां कम हों। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने वार्ड के लोगों के विश्वास और समर्थन से यह जिम्मेदारी ली है और वे पूरी लगन से इसे निभाएंगी।

 

Advertisement