पंचकूला (हप्र) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग लोगों और देशों को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है। योग के क्षेत्र में भारत की विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान है, जिसका अनुसरण विश्व के अनेक देश कर रहे हैं।
गुप्ता मंगलवार आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, महापौर कुलभूषण गोयल तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के नाम संबोधन भी ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित किया गया। इस अवसर पर आईटीबीपी भानु के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीष गौरव चौहान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. दिलीप मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की उपस्थिति में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पतंजलि योग समिति की स्वयंसेविकाओं सुमन लेखी, पायल मांगे व जया दुग्गल द्वारा योग के बारे में बताया गया। कार्यशाला में लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया। उधर वरिष्ठ उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र के कार्यालय परिसर, सेक्टर 20 में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
बंडारु दत्तात्रेय ने बच्चों के साथ किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नन्हें-मुन्नों ने राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के साथ योग किया। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता के साथ बच्चे राजभवन पहुंचे। दत्तात्रेय ने आज योग के पूरे अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट तक योग किया। उन्होंने इस दौरान प्राणायाम, आसन और व्यायाम की अन्य क्रियाएं की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।