पंचकूला, 17 अगस्त (हप्र)
श्री राम मुल्ख ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, भूरेवाला में आजादी के अमृत महोत्सव के चलते स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर ग्रुप के सीएमडी रोशनलाल जिंदल, वाइस प्रेसिडेंट रजनीश जिंदल, चेयरपर्सन रितु जिंदल, प्रिंसिपल डॉक्टर ऊषा सिंगला, डॉक्टर रिचा ओहरी, परदीप हुड्डा, स्टाफ, स्टूडेंट्स मौजूद रहे। सुरक्षा कर्मियों ने परेड मार्च निकाली, जिसका निरीक्षण सीएमडी जिंदल ने किया और ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान हुआ।
अस्पताल में मनाया स्वतंत्रता दिवस : होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सेक्टर 26 चंडीगढ़ ने आज कॉलेज परिसर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के सचिव डॉ. पी.के मित्तल के साथ डॉ. संदीप पुरी, निदेशक, प्रशासन और डॉ. अंकित दुबे प्रिंसिपल ने झंडा फहराया।
मनीमाजरा के मदरसा में दिखा उत्साह : मनीमाजरा के मदरसा इजाहुल उलूम मुजद्दीदी में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में तिरंगा फहराया गया । छात्रों ने रंगोली कर तिरंगा बनाया। चंडीगढ़ के डीसीएफ डॉ. अब्दुल कयूम आईएफएस मुख्य अतिथि के तौर पर मदरसे के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मदरसे के नजिम मौलाना शकील अहमद कासमी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। विशेष अतिथि के तौर पर हाफिज़़ अनवार उल हक पधारे।
रंजीता मेहता ने किया ध्वजारोहण : पंचकूला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ध्वजारोहण किया और बलिदानियों को नमन किया। रंजीता ने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
देशभक्ति के गाए गीत
पंचकूला प्राइवेट डेंटल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। डॉ. नीलम शौरी अध्यक्ष पीडीपीए, डॉ. अश्विनी भटनागर, डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने देशभक्ति के गीत गाए। डॉ. आरके टक्कर और डॉ. अनुराग कश्यप संस्था के उपाध्यक्षों ने कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों की सराहना की। डॉ. कविता शर्मा सचिव पीडीपीए, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील मल्होत्रा, सचिव डॉ. सलिल अग्रवाल ने पंचकूला को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। वरिष्ठतम सदस्य डॉ. वाईएम अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।