मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसबीआई में उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस

चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू) भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। एसबीआई के मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने ध्वज फहराया। समारोह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों...
चंडीगढ़ में एसबीआई के प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण करते मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा। - दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)

भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। एसबीआई के मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने ध्वज फहराया। समारोह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों और परिवारजनों ने भाग लिया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने गर्व की भावना और देशभक्ति के जज्‍बे के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित स्टाफ एवं परिवारजनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की और उपलब्धि का श्रेय सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया। इस मौके पर एसबीआई लेडिज क्लब की चेयरपर्सन आशा शर्मा के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों और बैंक स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments