पंजाब विवि सिंडीकेट की अहम बैठक : The Dainik Tribune

पंजाब विवि सिंडीकेट की अहम बैठक

पंजाब विवि सिंडीकेट की अहम बैठक

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :

पंजाब विश्वविद्यालय सिंडीकेट ने आज अपनी एक अहम बैठक में पीएचडी की गाइडलाइंस को अप्रूवल दे दी जबकि डीएसडब्ल्यू वूमेन की नियुक्ति के लिए कुलपति प्रोफेसर रेनू विज को अधिकृत कर दिया है। सिंडिकेट में आज की बैठक में एडमिशन उसको लेकर कमेटियों की सिफारिशों को भी अपनी मंजूरी दे दी है। कई सालों से लटके आ रहे प्रोफेसर पाली भूपेंद्र सिंह की प्रमोशन के मसले को भी सिंडिकेट ने अपने मंजूरी दे दी है। सिंडिकेट की पीएचडी गाइडलाइन को अप्रूवल देने के बाद आप कोई भी प्रोफेसर अपनी रिटायरमेंट से 3 साल पहले अपने साथ किसी भी तरह रिसर्च स्कॉलर को पंजीकृत नहीं करा पाएगा। यह बात अलग है कि रिटायरमेंट की एज साठ साल रहेगी या 65 साल। अगर 60 साल रहती है तो 57 साल की उम्र के बाद नए रिसर्च स्कॉलर प्रोफेसर के साथ रजिस्टर नहीं होंगे। अगर यूजीसी रिटायरमेंट एज 65 साल कर देती है तो 62 की उम्र के बाद नए रिसर्च स्कॉलर का पंजीकरण प्रोफेसर के साथ नहीं होगा।

डीएसडब्ल्यू वूमेन का पद इसी माह 31 मार्च को खाली हो रहा है। प्रोफेसर प्रोमिला पाठक इसी महीने रिटायर हो रही है। उनकी जगह पर कई नामों की चर्चा थी लेकिन अब कुलपति प्रोफेसर रेनू विज को ही महिला प्रोफेसर को इस पद पर नियुक्त करने के लिए अधिकृत कर दिया है। इवनिंग स्टडीज विभाग के प्रोफेसर पाली भूपेंद्र सिंह कई सालों से प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर बनने की इंतजार में थे लेकिन पीयू की आपसी राजनीति और कुछ अन्य कारणों के चलते अभी तक उनका प्रमोशन लटका हुआ था। यह बात अलग है कि अब वह प्रोफेसर बनने के भी योग्य हो चुके हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

शहर

View All