आईएमए व रोटरी क्लब सेंट्रल ने मनाया डॉक्टर्स डे
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल मुख्य अतिथि थे। यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल मुख्य अतिथि थे। यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रोफेसर बीएनएस वालिया, पूर्व निदेशक पीजीआई चंडीगढ़ प्रोफ़ेसर जगत राम और जीएमसीएच 16 में गायनी विभाग की पूर्व प्रमुख व भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ज्ञानी जैल सिंह की सुपुत्री डॉ गुरदीप कौर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32 और निजी क्षेत्र के बीस अन्य डॉक्टरों, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनको भी सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement
