आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते में अवैध ट्रांजेक्शन
साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला
Advertisement
पंजाब स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एक खाते से जुड़ी वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर दीपक भाटिया, इंचार्ज सीएफसी फर्म, की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सीएफसी पोर्टल (1930 हेल्पलाइन) पर इस खाते के खिलाफ पांच शिकायतें दर्ज थीं। जांच में पता चला कि यह खाता कई साइबर ठगी मामलों में दोहराया जा रहा है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि खाते से संबंधित सभी विवरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मोहाली को भेजे जाएं। प्रारंभिक जांच में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66डी के तहत अपराध बनता पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
