पिंजौर, 24 अक्तूबर (निस)
पिंजौर ब्लॉक के गांव रामनगर की बरसाती नदी में गत देर रात्रि जेसीबी और पोकलेन मशीनों से खुदाई की जा रही थी, जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर नदी में पहुंचे और खनन रुकवाया। ग्रामीणों ने बिना अनुमति विवादित जगह पर अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए मौके से खनन सामग्री से भरी एक गाड़ी, एक जेसीबी, एक पोकलेन मशीन को पकड़ कर उन्हें जाने नहीं दिया और रोष प्रकट करने लगे। पूरी रात लोग मशीनों के पास ही डटे रहे मौके पर पिंजौर थाने के अंतर्गत मढ़ांवाला चौकी की पुलिस टीम पहुंची पुलिस ने खनन अधिकारी पंचकूला को फोन किया वहां से खनन विभाग इंस्पेक्टर अतुल, वन विभाग कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे।
खनन विभाग इंस्पेक्टर अतुल ने बताया कि उनकी टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई थी उन्होंने खनन अधिकारी को इसकी पूरी जानकारी दे दी है, आगे जो भी कार्रवाई बनेगी, की जाएगी। रामनगर पूर्व सरपंच जीत सिंह ने बताया कि यहां पंचायती जमीन पर बाढ़ गोदाम के एक क्रेशर मालिक द्वारा मशीनें लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था जबकि इस नदी में खनन करने पर रोक लगी हुई है। पुलिस एंव खनन अधिकारी सभी गाड़ियों को जब्त कर मढ़ांवाला पुलिस चौकी ले गए।