पंचकूला/पिंजौर, 22 अगस्त (ट्रिन्यू/निस)
पिंजौर की रतपुर कालोनी में 2 महिलाओं से बदसूलकी और एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में पुलिस ने हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कलसन को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। महिला से बदसलूकी मामले में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि दूसरे मामले में जमानत मिल गई। मामला जांच के लिये एसीपी कालका को सौंपा गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में एक महिला ने बताया कि आईजी अपनी गाड़ी में उनके घर घुस आये और उससे व उसकी बेटी से मारपीट की। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि आईजी नशे में उनके घर में घुसे और उसकी पत्नी और उससे मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इससे पहले शुक्रवार देर रात तक चले हंगामे के दौरान कॉलोनी के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही थी। जब पुलिस आरोपी अधिकारी को उसी की गाड़ी में ले जाने लगी तो भी लोगों ने एतराज जताया तब पुलिस आईजी कोे पीसीआर वैन में पीछे बिठा कर थाने ले गई।
विवादों से पुराना नाता : आईजी कलसन (55) पहले भी विवादों में रहे हैं। इसी साल 27 जुलाई को एक महिला ने उन पर गाली-गलौज का आरोप लगाया था जिसके परिणामस्वरूप 2 अगस्त को उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। अप्रैल, 2019 में उन्हें तमिलनाडु में चुनाव ड्यूटी के दौरान हवाई फायर करने पर निलंबित किया था। सितंबर, 2018 में रोड-रेज के एक मामले में भी राहगीरों द्वारा उनसे मारपीट की गई थी।