चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
वार्ड नंबर एक से नौ तक की समस्याओं और विकास परियोजनाओं को लेकर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मेयर सरबजीत कौर, नगर कमिश्नर आनिंदिता मित्रा, मुख्य वन संरक्षक देवेंद्र दलाई, स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इसमें प्रमुख रूप से चंडीगढ़ के एंट्री प्वाइंट का सौंदर्यीकरण, री-कार्पेटिंग और सड़कों का रखरखाव शामिल था। सलाहकार ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव के लिए संबंधित टीम को निर्देश दिए गए हैं।
पार्षदों ने मनीमाजरा, मौली जागरां और अन्य क्षेत्रों के पार्कों में वाहन पार्किंग का बढ़ता मुद्दा सलाहकार के समक्ष रखा । उन्होंने पुलिस को ऐसे सभी अनधिकृत वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए। सेक्टर 7 और 8 में बंदरों के खतरे, सेक्टर 26 अनाज मंडी को सेक्टर 39 में स्थानांतरित करने पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। सलाहकार ने पार्षदों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को समय सीमा का पालन करते हुए इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
पार्षदों ने यह भी सुझाव दिया कि एक वार्ड में कम से कम एक सामुदायिक केंद्र बनाया जाए। सलाहकार ने अधिकारियों को इन क्षेत्रों में पीपीपी मॉडल पर सामुदायिक केंद्र स्थापित करने के तौर-तरीकों पर काम करने को कहा। शहर के विभिन्न हिस्सों में लटक रहे बिजली के तार का मामला भी सलाहकार के संज्ञान में लाया गया। इस पर सलाहकार ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्या के समाधान के आदेश दिए, ताकि कोई घटना न हो।
पार्षदों की निगरानी में स्कूलों का होगा निरीक्षण
सलाहकार ने कहा कि उक्त वार्डों के स्कूलों का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में निदेशक स्कूल शिक्षा, मुख्य अभियंता, चीफ आर्किटेक्चर, निगम अभियंताओं की एक समिति द्वारा किया जाएगा। कॉलोनियों में बच्चों के लिए खेल के मैदान भी प्रस्तावित थे, जिस पर सलाहकार ने जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया। सेक्टर 7, 8, 9, 10 और 26 में खुले या पार्क किए गए वाहनों में शराब पीने को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया गया कि पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।