पिंजौर, 6 अगस्त (निस)
यूआरएमयू चंडीगढ़-कालका-शिमला ब्रांच ने मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एसीस्टेंट डिविजनल इंजीनियर रेलवे को ज्ञापन देकर रेल कर्मियों के जर्जर हो चुके आवासों की दशा सुधारने की मांग करते हुए चेतावनी दी यदि कार्यवाही न हुई तो यूआरएमयू और रेल कर्मी धरना, प्रदर्शन करेंगे। मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि एक ओर तो विभाग रेलवे स्टेशनों को चमकाने में करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है वहीं दिन रात रेल संचालन में सेवाएं देने वाले रेल कर्मियों के जर्जर क्वार्टरों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा आवासों की हालत ऐसी है कि छतें टपकती हैं। अशोक कुमार ने बताया कि एडीईएन ने अपनी अधीनस्थ आईओडब्ल्यू को समस्याओं का शीघ्र समाधान के निर्दश भी दिए।