पिंजौर, 13 दिसंबर (निस)
कालका सहित आसपास के कुल 212 गांवों में लगाई अर्बन एक्ट धारा 7ए के विरोध में धरने पर बैठे पिंजौर-कालका प्रापर्टी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हर्ष चड्ढा, मुख्य संरक्षक मान सिंह ने रविवार को सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सभी से 7ए नहीं हटाई तो 15 दिसंबर से सरपंचों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित भाजपा पदाधिकारी भी अपने-अपने पदों से इस्तीफे देंगे। फिर भी सरकार न मानी तो अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या में लोग रोड जाम भी करने को मजबूर होंगे और धारा हटने तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा। धरने पर बलजीत बल्ली, बलजीत राव, गुरुभाग सिंह धमाला, सुभाष गर्ग, अशोक बिल्ला, दिनेश वाल्मीकि, रघुबीर सोढ़ी, रविंदर अरोड़ा उर्फ आदि अन्य लोगों ने एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
आज कालका व्यापार मंडल प्रधान अनिल सूद, योगेश गोयल, रिशु जिंदल, सौरव बंसल, राजीव बंसल, संदीप गोयल, ऋषभ बंसल, अनुज जिंदल, दीप सिंह, अमन ओहरी, अशोक लाडा, लक्की, पंकज गुलाटी सभी सदस्यों ने धरने को समर्थन दिया। धरने को जसविंदर सिंह जस्सू, संदीप शर्मा, नैब चौधरी ने भी संबोधित किया।
प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि सोमवार को एसोसिएशन के सभी सदस्य कालका काली माता मंदिर व गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाकर एसडीएम कार्यालय की ओर पैदल कूच करेंगे और दो सप्ताह पूर्व एसोसिएशन द्वारा सरकार के नाम दिए ज्ञापन पर एसडीएम से मामले की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगेंगे।