पिंजौर (निस) :
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित परवाणू चक्की मोड़ किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंके गए मृत सैकड़ों मुर्गों से आसपास के लोगों में हंड़कंप मचा हुआ है। सूचना देने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है वहीं प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है कि ये बर्ड फ्लू के कारण मरे हैं या अन्य कोई कारण है। पशु पालन विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजकर फ्लू से बचाव के लिए कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। परवाणू थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है।