मोहाली, 15 फरवरी (निस)
फेज-9 के मकान नंबर एचएल -512 में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों में सारा घर घिर गया। इस हादसे में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक घर के ग्राउंड फ्लोर में रखा पूरा सामान तो जल ही गया था लेकिन आग पहली मंजिल तक ना पहुंचे इसके लिए फायरब्रिगेड ने दीवारों व छतों पर पानी फेंका। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । मौके पर फेज-8 थाना प्रभारी राजेश अरोडा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे।