चंडीगढ़/पंचकूला, 30 दिसंबर (नस)
चंडीगढ़ में नए साल के जश्न की रात को अगर आप हुक्का पीते पकड़े गए तो खैर नहीं। हुक्का सप्लाई करने वाले क्लब, रेस्टोरेंट या पब पर तीन दिन के लिए ताला तो लग ही जाएगा बल्कि हुक्का सप्लाई करने वालों के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करेगी।
डिप्टी कमिशनर मनदीप बराड़ ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, बार और क्लब में हुक्का सप्लाई करने वाले के ख़िलाफ़ केस दर्ज करके तीन दिनों के लिए ताला लगा दिया जायेगा। यह आदेश 30 दिसंबर से ले कर अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में हुक्का पिलाने पर इससे पहले भी प्रशासन की ओर से कई होटल पर कार्रवाई की जा चुकी है।