नगर संवाददाता
चंडीगढ़/पंचकूला, 27 अगस्त
चंडीगढ़ शहर में लगाए गए लॉकडाउन और ऑड-ईवन सिस्टम से चंडीगढ़ के व्यापारी खासा नाराज हैं। बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से मुलाकात की और कहा कि गैर जरूरी सामानों के दुकानदारों को 25 प्रतिशत से कम बिक्री के कारण किराया, वेतन और अन्य खर्चों का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
चंडीगढ़ व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल में प्रधान अनिल वोहरा, चेयरमैन चरणजीव सिंह और महासचिव कमलजीत पंछी और विनोद जोशी ने मनोज परिदा को आज ज्ञापन सौंपा। अनिल वोहरा ने प्रशासक के सलाहकार को बताया कि व्यापारी केवल दुकानदारों पर सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने के प्रशासन के फैसले से खुश नहीं हैं जबकि पूरा शहर खुला है और नागरिक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। शहर के बूथ बाजारों में छोटे व्यापारियों पर लागू सप्ताहांत लॉकडाउन और ऑड-ईवन सिस्टम बंद किया जाना चाहिए ताकि वे अपनी आजीविका कमा सकें। विनोद जोशी ने सलाहकार से अनुरोध किया कि होटल मालिकों को बार खोलने और शराब परोसने की अनुमति दी जाए। व्यापार मंडल ने प्रशासक के सलाहकार को आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ प्रशासन के दिशानिर्देशों का सभी व्यापारी पालन करेंगे।