
मोहाली (निस) : लोगों को अमेरिका में 'डोंकी' लगाकर मैक्सिको बार्डर क्रास करवाने के नाम पर ठगी का कारोबार चला रहे एक गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के भोले -भाले लोगों को अमेरिका भेजने की आस में अगवा कर इंडोनेशिया और सिंगापुर में बंधक बनाकर प्रताड़ित करते थे। आरोपियों की पहचान बलदीश कौर निवासी गांव राऊवालीजिला जालंधर, गुरजीत सिंह उर्फ मंगा निवासी गगांव मल्लिया जिला जालंधर, साहिल निवासी सालेरिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर, सोम राज निवासी सालेरिया खुर्द जिला होशियारपुर व वीणा निवासी सालेरिया खुर्द होशियारपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर खरड़ में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पंजाब में अपने अन्य साथियों की मदद से विदेश जाने के इच्छुक लोगों को गुमराह कर उनकी इंडोनेशिया और सिंगापुर की टिकट कटवा लेते थे। इंडोनेशिया में सन्नी कुमार व जसवीर सिंह उर्फ संजय वहां पहुंचे हुए लोगों को बंधक बना लेते थे। उनसे मारपीट करते और उन्हें भूखा रखते थे। आरोपियों से 2 करोड़ 13 लाख भारतीय करंसी। 64 तोला सोना (कीमत 33 लाख रुपए), तीन कारें , एक जीप थार व 7 ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसएसपी ने कहा इन एजेंट व अपहरणकर्ताओं की चल-अचल संपत्तियों, बैंक खातों की जांच की जा रही है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें