मनीमाजरा/चंडीगढ़, 14 सितंबर (हप्र)
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग और संस्कृत विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने सभी हो हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी भाषा के महत्त्व के बारे बताया। उन्होंने हिन्दी दिवस के आयोजन के लिए हिन्दी विभाग व संस्कृत विभाग की सराहना की। इस कार्यक्रम में बी.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बी.ए के विद्यार्थियों जिनमें सिया (तृतीय वर्ष), श्वेता (तृतीय वर्ष), समृद्धि (तृतीय वर्ष), खुशी (द्वितीय वर्ष), कोमल (द्वितीय वर्ष), शिवानी (प्रथम वर्ष) ने अपने काव्य पाठ व लघु कहानी द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाया। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ प्रतिभा कुमारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी। पहला हिंदी दिवस 1953 में मनाया गया था जो वर्तमान में भी जारी है। हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हुए उन्होंने अपनी मौलिक कविता प्रस्तुत की। मंच का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देवी सिंह ने किया। उन्होंने अपनी मौलिक कविता भी प्रस्तुत की।