Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

 रेलवे में नहीं होने देंगे हिमाचल के लोगों का नुकसान : बिट्टू

कहा-पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान बिल्कुल फेल, सुना सकते हैं सिर्फ चुटकुले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 18 फरवरी (हप्र) केंद्रीय रेलवे व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि केंद्र सरकार रेलवे विस्तार में हिमाचल का नुकसान नहीं होने देगी। बिट्टू ने कहा कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने रेलवे में हिमाचल का हिस्सा देने से भले ही इनकार कर दिया हो लेकिन केंद्र सरकार इसका भी हल निकालेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश और राज्य पहले हैं जबकि कांग्रेस के लिए उसके व्यक्तिगत हित सर्वोपरि है। बिट्टू आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सुक्खू को सलाह दी कि वह हिमाचल में रेलवे विस्तार के मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बात करें। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर रेलवे विस्तार के मामले में केंद्र को जो भी सलाह अथवा सुझाव देंगे उसे पूरी तरह से माना जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दायित्व से पीछे नहीं हटने वाली, जैसे की हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हट रही है।

Advertisement

बिट्टू ने कहा कि हिमाचल को वर्ष 2025-26 में रेलवे विस्तार के लिए 2716 करोड़ रुपए केंद्रीय बजट में मिले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेलवे के 255 किलोमीटर ट्रैक के 13168 करोड़ रुपए की परियोजनाएं निर्माणाधीन है। इनमें भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन और चंडीगढ़ बद्दी रेल लाइन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के निर्माण में हिमाचल सरकार को केवल 660 करोड़ रुपए ही देना है। यह पैसा सरकार को कॉस्ट शेयरिंग के रूप में देना है और इसके लिए रेलवे लाइन के निर्माण से पहले बाकायदा हिमाचल और रेलवे के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। बिट्टू ने यह भी कहा कि शिमला-कालका विश्व धरोहर रेल लाइन पर अगले 6 महीने में विश्व स्तरीय रेलवे सुविधा आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे के विस्तार में हिमाचल में कोई कमी नहीं रहेगी।

Advertisement

बिट्टू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बिल्कुल फेल हो चुके हैं। वह सिर्फ चुटकुले और शेर सुना सकते हैं बाकी कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा इसलिए विदेश भाग रहे हैं क्योंकि पंजाब में आप सरकार उन्हें रोजगार देने में विफल रही है।

बजट अधोसंरचना विकास में मददगार

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश माली साल 2025-26 का बजट मध्यमवर्ग के साथ साथ हिमाचल में अधोसंरचना विकास में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से हिमाचल को 11806 करोड़ की रकम मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस सरकार को विपक्ष को भी साथ लेना चाहिए।

जल जीवन मिशन के तहत 67,000 करोड़ रुपए निर्धारित

रवनीत सिंह बिट्टू केंद्रीय बजट को लेकर गेयटी थिएटर में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में केंद्र पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 67,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जिससे 15.42 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आंगनवाड़ी और महिला सशक्तिकरण के तहत बजट में किए प्रावधानों का उल्लेख किया।

Advertisement
×