पंचकूला, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
नगर निगम के प्रस्तावित वार्डों को लेकर आपत्तियां एवं सुझाव देने का समय समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से आज व्यक्तिगत सुनवाई की गई। यह सुनवाई जिला उपायुक्त के समक्ष होनी थी, जिन्होंने एक कमेटी का गठन कर दिया था, जिसमें एसडीएम को कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बैठक की अध्यक्षता की। एडीसी के समक्ष लोगों ने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करवाईं। बैठक के दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग और कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह भी मौजूद रहे। अब कमेटी जिला उपायुक्त के सामने रिपोर्ट पेश कर देंगी। जिसके बाद फाइनल वार्डबंदी की घोषणा कर दी जाएगी। लगभग 15 लोगों ने आज आपत्तियां दर्ज करवाई। इस अवसर पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कालोनी सेक्टर 19 के प्रधान रविंद्र पाठक, पूर्व पार्षद विनोद कुमार पूर्व पार्षद ने अपने-अपने पक्ष रखे।