जीरकपुर, 21 जनवरी (निस)
महंगाई के इस दौर में स्वास्थ्य सुविधाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। ऐसे में सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच करनी चाहिए। उक्त विचार प्रयोग फांउडेशन तथा जस्सा सिंह आहलुवालिया चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जीरकपुर-पटियाला मार्ग पर निर्माणाधीन सोसायटी के कर्मचारियों के लिए आयोजित किए स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित करते हुए लिओम मल्टीकेयर अस्पताल के निदेशक मोहित वालिया ने व्यक्त किए। इस अवसर अस्पताल के एमएस डॉ.दविंदर सिंह ने बताया कि डॉ.खुशबू कश्यप व जसपाल सिंह समेत कई अन्य चिकित्सकों ने शिविर में आए करीब चार सौ कर्मचारियों की जांच करके उन्हें उचित परामर्श दिया। मुख्य तौर पर शुगर और ब्लड प्रैशर आिद की जांच की गयी। मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की।