सुल्तानपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
रायपुररानी, 26 मई (निस)
स्वामी देवी दयाल अस्पताल और डेंटल कॉलेज की ओर से आज गांव सुल्तानपुर में नि:शुल्क मेडिकल व डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया। शिविर में डॉ. अजय, डॉ. साक्षी, डॉ. मयंक और ऑप्टोमेट्रिस्ट विक्की ने मरीजों की जांच की और परामर्श दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में आंखों की संपूर्ण जांच की गई और ग्रामीणों को मौखिक तथा सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में कुल 160 मरीजों की जांच की गई। शिविर का निरीक्षण स्वामी देवी दयाल अस्पताल की एडमिन हेड वैशाली ने किया, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था पीआरओ पूजा शर्मा द्वारा संभाली गई। स्वामी देवी दयाल अस्पताल व डेंटल कॉलेज ने यह भी घोषणा की कि अब हर मंगलवार को गांव से अस्पताल तक मरीजों को लाने व वापस छोड़ने के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।