पंचकूला में लगा स्वास्थ्य शिविर
पंचकूला, 23 मई (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन पंचकूला की ओर से शुक्रवार को बार सभागार में मोहाली के एक निजी अस्पताल के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ लोगों की भी जांच कर उनको उपचार दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीपी सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जायेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव कुलवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव कोमल शर्मा के अलावा बार के पूर्व प्रधानों में अमित सिंगला, मनोज अरोड़ा, उमेश भी उपस्थित रहे।