टैक्सी की आड़ में करता था नशे की तस्करी
मोहाली,13 फरवरी (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने एक युवक को 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमनजीत सिंह निवासी सवाजेके जिला फाजिल्का के रूप में हुई है। आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर सेक्टर-80 में एक पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमनजीत एक टैक्सी ड्राइवर है और एएनटीएफ ने उसकी टैक्सी भी जब्त की है। एएनटीएफ की टीम ने आरोपी अमनजीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई सोमराज ने बताया कि आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।उन्होंने बताया कि आरोपी से पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 5 करोड़ के आसपास है। एएसआई सोमराज ने बताया कि पुलिस एयरपोर्ट रोड पर गश्त पर तैनात थी। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक टैक्सी चलाने की आड़ में नशा तस्करी का कारोबार करता है। वह दिल्ली, अमृतसर और फिरोजपुर से हेरोइन लाकर मोहाली व उसके आसपास एरिया में उसकी सप्लाई करता है। आज भी वह बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप लेकर मोहाली सेक्टर-80 एरिया में घूम रहा है। एएनटीएफ की टीम ने सेक्टर-80 में जब रेड की तो अमनजीत वहां पार्क के सामने अपनी टैक्सी में किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड से एक लिफाफा मिला। जब उसे जांचा तो उसमें हेरोइन थी। जब उसे तोला गया तो वह 1 किलो निकली। एएनटीएफ ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी अमनजीत सिंह पर पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल भी काट चुका है।