गुरु रविदास ने दिया सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश : ज्ञानचंद गुप्ता : The Dainik Tribune

गुरु रविदास ने दिया सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश : ज्ञानचंद गुप्ता

गुरु रविदास ने दिया सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश : ज्ञानचंद गुप्ता

खटौली गांव में गुरु रविदास की जयंती के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता संबोधित करते हुए। -हप्र

पंचकूला, 4 फरवरी (हप्र)

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास एक क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे देश के गुरु थे। तभी उन्हें शिरोमणि की उपाधि दी गई थी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। ज्ञानचंद गुप्ता शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर जिला के गांव खटौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने बीआर अम्बेडकर सभा खटौली की मांग पर लंगर भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्लाटों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को जल्दी हटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पंचकूला नगर निगम के महपौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जब काम करने की इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने खटौली पुल का उदाहरण देने हुए कहा कि 1977 से इस पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से चली आ रही थी। हर बार नेताओं ने आश्वासन दिया पर पुल नहीं बना। आज 13 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने समाज की भलाई के लिए कार्य किए और गुरू जी ने कहा था कि कोई भी जाति-पाति से बड़ा-छोटा नहीं होता। इसके उपरांत ज्ञान चंद गुप्ता ने भागवत कथा के समापन समारोह में शिरकत की।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र