चंडीगढ़/पंचकूला, 18 अक्तूबर (नस)
पीयू के पूर्व सोपू अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की हत्या को लगभग दो सप्ताह बीतने को आए हैं और हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप सोशल मीडिया पर गुरलाल बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है। उसके बाद पुलिस हत्यारों को तलशने के लिए कई राज्यों में दबिश दे रही है। यूटी पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। गुरलाल की हत्या के बाद सामने गैंगस्टर बंबीहा और लारेंस बिश्नोई के बीच गैंगवार खुल कर सामने आ गई है जिसके चलते यूटी पुलिस ने बिना देरी किए लारेंस बिश्नोई के कई गुर्गों को काबू किया। पुलिस गैंगवार को जड़ से उखाड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है। अफसरों के निर्देशों पर शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि यूटी पुलिस देररात नाकेबंदी कर शहर में दाखिल हो रहे वाहनों की चैकिंग कर रही है। एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशों पर चौकसी बढ़ा दी है।