पंचकूला, 7 अप्रैल (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल तथा यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने नवरात्रों के छठे दिन आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत बनवारी लाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी आज कालका स्थित प्राचीन श्री काली माता मन्दिर में पूजा-अर्जना की। उन्होंने पूरी भक्तिभाव से माता के दर्शन किए और दुर्गा स्तुति व पिंडी दर्शन किए। यज्ञशाला में देवी पुष्पांजलि का पाठ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायिका लतिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।