पंचकूला/पिंजौर, 14 सितंबर (हप्र/निस)
कांग्रेस पार्टी के कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने बिजली कटौती को लेकर खड़ा एतराज बताया और सरकार से कहा कि जो सरकार की म्हारा गांव जगमग योजना चलाई है। वह केवल कागजों में ही जगमग हो रही है जबकि हकीकत यह है कि आज घरेलू बिजली के साथ-साथ सिंचाई बिजली को लेकर भी बड़ी परेशानी आ रही है। यहां तक दून में लो वोल्टेज आ रही है। रोजाना लोग इस समस्या से दुखी और परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकार बिजली कटौती को खत्म करके लोगों को 24 घंटे बिजली देने के अलावा किसानों की सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा बिजली सप्लाई देने का काम करें।
विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत जो किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए। उन किसानों के लिए भी पोर्टल को खोला जाए क्योंकि अब तक पोर्टल खुल जाना चाहिए था, जो की नहीं खुला है। क्योंकि बाजरा, मक्की वा अन्य फसलें तैयार हो चुकी है। लेकिन उन किसानों को तभी एमएसपी का लाभ मिल पाएगा। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि मोरनी क्षेत्र में छोटे रास्ते बरसात की वजह से टूटने के बाद अभी तक ठीक नहीं किए गए जिसकी वजह से छोटे-छोटे गांव की मुख्य मार्गो तक की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा नुकसान मोरनी के लोगों को यह दिक्कत पड़ रही है कि उनकी सब्जियों की फसलें और अन्य फसलें गांव में ही रह गई है।
पिंजौर के सीताराम मंदिर में श्री खाटू श्याम संकीर्तन जागरण
पिंजौर (निस) : श्री सांवरिया सेवा सदन पिंजौर द्वारा सीताराम मंदिर पिंजौर में श्री खाटू श्याम संकीर्तन जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कालका विधायक प्रदीप चौधरी मुख्य अतिथि, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा विशेष अतिथि थी। उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सचिन शर्मा, बिट्टू शर्मा, भूषण गुप्ता, प्रिया गुप्ता आदि अन्य सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। सेवा सदन की मीरा कुमारी, सौरभ गर्ग, गुलशन, राजू ने प्रदीप चौधरी, पवन कुमारी शर्मा को सम्मानित भी किया। प्रदीप चौधरी ने कहा कि संकीर्तन में भाग लेने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। प्रदीप चौधरी और पवन कुमारी शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जी के चरणों में नतमस्तक होकर कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास, खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। पवन कुमारी शर्मा ने कहा धार्मिक संकीर्तन सदैव लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम भाव बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। जागरण में श्री खाटू श्याम युवा मित्र मंडल ट्रस्ट जीरकपुर ने सहयोग दिया। जिसमें हर्ष ऋषि, वैभव गर्ग, शुभम बत्रा ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।