पिंजौर (निस) :
कालका से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कोरोना महामारी की विकराल स्थिति पर सरकार से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों के स्वास्थ्य पर भी गंभीरता दिखाकर तुरंत कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि हजारों लोग रोजाना कोरोना संक्रमण से मौत का शिकार हो रहे हैं इसलिए अब सरकार हठधर्मिता छोड़ किसानों से बात कर काले कानून निरस्त करे ताकि किसान सुरक्षित घर लौट सकें। प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना की मार भारतवासी झेल रहे हैंद्ध दुख की बात ये है कि हमारे पास इस कोरोना महामारी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। यदि सरकार दूसरी कोरोना लहर पर ध्यान देती तो देश इतने बड़े नुकसान से बच सकता था।