
पंचकूला, 11 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव और नगर निगम पंचकूला की पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल ने कहा है कि प्रदेश सरकार पंचकूला जिले के कालका हलके से सौतेला व्यवहार कर रही है। गिल ने कहा कि पंचकूला जिला के मोरनी इलाके की सड़कों पर बरसात से गिरे पत्थरों को नहीं हटाया जा रहा है जिस कारण पहाड़ी क्षेत्र में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। इसी प्रकार पिंजौर में जाम की दिक्कत का हल नहीं करवाया जा रहा जिससे लोग परेशान हैं। गिल ने कहा कि हलके में युवाओं को रोजगार देेने में भी सरकार गंभीर नहीं है। यही कारण है कि यहां के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों, संस्थाओं में कर्मचारियों की भारी कमी है।
उन्होंने कहा कि बरसात की मार से कालका हलके के गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं लेकिन सरकार किसानों को आर्थिक मदद के नाम पर कुछ नहीं कर रही है। गिल ने कहा कि हलके की दिक्कतों को सीडब्यलूसी की सदस्य और प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा के समक्ष रखेंगी ताकि लोगों की दिक्कतों को हल करवाया जा सके।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें