मोहाली, 22 अप्रैल (निस)
लालडू थाना पुलिस ने पुलिस विभाग से निलंबित चल रहे कर्मचारी को 23 हजार 100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलदेव सिंह निवासी रूपनगर के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना लालडू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से पुलिस को लोमोटिल नाम की 23 हजार 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। आरोपी बलदेव सिंह सिपाही की नौकरी करता था। उसे किसी कारण वर्ष 2008 में पुलिस डिपार्टमेंट ने सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद वह सब्जी बेचने का काम करने लग गया था।