स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकानों के लिए बनी सरकारी समिति का होगा बहिष्कार : The Dainik Tribune

स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकानों के लिए बनी सरकारी समिति का होगा बहिष्कार

स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकानों के लिए बनी सरकारी समिति का होगा बहिष्कार

प्रतीकात्मक चित्र

पंचकूला, 18 मार्च (हप्र)

स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकानों के लिए सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी समिति का हरियाणा स्टेट सेक्टर कॉन्फिग़रेशन पुरजोर विरोध करती है और ऐसी सरकारी समिति का कॉन्फिग़रेशन बहिष्कार करेगी।

काॅन्फिग़रेशन के राज्य संयोजक यशवीर मलिक ने बताया कि इस 4 सदस्यीय समिति को न तो कोई सेक्टर आरडब्लूए व अन्य नागरिक कोई रिप्रेजेंटेशन देंगे और न ही कोई सहयोग करेंगे। जहां भी यह समिति जाएगी उसी जिले में वहां के आरडब्ल्यूए और अन्य सेक्टरवासी विरोध करेंगे। ऐसी समिति जिसमें कॉन्फिग़रेशन व सेक्टर आरडब्लूए का कोई भी प्रतिनिधि शामिल न हो, उसकी सिफारिश सरकारी आदेश के अनुसार नहीं होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। सरकार को इस समिति में सेक्टरवासियों को भी शामिल करना होगा। इस सिलसिले में जिला वाइज आरडब्लूए की मीटिंग होंगी। आगामी 2 अप्रैल को गुरुग्राम की आरडब्ल्यू की मीटिंग गुरुग्राम में बुलाई जाएगी और सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो आने वाले नगर निगम चुनाव में गुरुग्राम और फरीदाबाद में सेक्टरवासी सरकारी प्रत्याशियों का चुनाव में विरोध करेंगे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All