पंचकूला, 13 सितंबर (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल हस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत की। 17 सिंतबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है।
बतौर मुख्यातिथि उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने ज्ञानचंद पुप्ता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब योजना का दायरा बढ़ाते हुए वार्षिक आय की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे लगभग 8 लाख परिवार और कवर होंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रुपये जमा करवाने होंगे। जिला पंचकूला में 1 लाख 80 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 1 लाख 35 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत 6 लोगों को निक्षयमित्रा पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इस मौके पर सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार, पीएमओ डॉ. उमेश मोदी, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर उपस्थित रहे।
बरवाला में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बरवाला में 17 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले।