पंचकूला, 30 सितंबर (हप्र)
पीजीआई की वैज्ञानिक को खराब केक बेचने पर जिला उपभोक्ता निवारण आयोग ने सेक्टर-5 स्थित निक बेकर्स पर 30 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। इसमें से 20 हजार रुपए पीजीआई गरीब रोग कल्याण कोष और अनुचित व्यापार के लिए 10 हजार रुपए शिकायतकर्ता को देने के आदेश दिए हैं।
शिकायतकर्ता ने उपभोक्ता आयोग को दी शिकायत में बताया था कि 26 जून 2019 को अपने बेटे के जन्मदिन पर निक बेकर्स को केक का ऑर्डर दिया था। जब केक खाया तो परिजनों को लगा कि इसमें कलर मिलाया गया है। केक से उनके हाथों में लाल निशन पड़ गए थे। किसी भी मेहमान ने केक नहीं खाया। केक खाने से उनके बेटे को उल्टी हुई और दस्त लग गए। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उनके बेटे को अनहाइजीन फूड खाने से ऐसा हुआ है। इसकी शिकायत 3 जुलाई 2019 को निक बेकर्स को ईमेल के जरिए की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने इस फैसले को सभी उपभोक्ताओं की जीत बताया है।