चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सातवीं नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप में बच्चियों ने कमाल किया। उत्साही बच्चियों ने आगे भी अपने खेल को और धार देने की बात कही। इस चैंपियनशिप में ट्रिब्यून स्कूल को दोहरा खिताब मिला। स्कूल की तरफ से बच्चियों की टीम में जाह्नवी, दक्षिता, आयुषी, दिशा, नंदिनी, खुशप्रीत, मानसी, जैनिस आदि का खेल सराहनीय रहा। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सचिन कश्यप का कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और आगे की तैयारियों पर बल दिया। चैंपियन के समापन सत्र के दौरान आईएस देव समाज स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन बेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। उनके अलावा कार्यक्रम के आयोजक नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन के संगठन सचिव राकेश, संयुक्त सचिव सेवा सिंह और महासचिव पीएस लांबा भी मौजूद रहे।
इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक चैंपियनशिप में सेक्टर 29 स्थित ट्रिब्यून मॉडल स्कूल को दोहरा खिताब मिला। इस स्कूल को एक खिताब पहले भी मिल चुका है। जूनियर सेक्शन (गर्ल्स) में ट्रिब्यून मॉडल स्कूल ने ब्रिटिश अकेडमी को 8-6 से मात दी। लड़कों की प्रतियोगिता में डीएवी स्पोर्ट्स क्लब ने श्री अरबिंदो स्कूल को 7-5 से हराया। तीसरे स्थान पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 36 रहा। सीनियर सेक्शन के लड़कों की प्रतियोगिता में खालसा एलुमिनई ने स्पार्टन्स क्लब को 17-16 से हराया। इसमें तीसरा स्थान चंडीगढ़ क्लब का रहा। लड़कियों की प्रतियोगिता में जीजीएससीडब्ल्यू-26 ने ब्रिटिश अकेडमी को 22-15 से हराया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।