चंडीगढ़, 1 जनवरी (निस)
प्रसिद्ध गज़लकार आरके भगत के नव प्रकाशित गज़ल संग्रह ‘तितलियां, उपवन सपने’ का विमोचन व चर्चा रविवार सुबह 10.30 बजे यहां सेक्टर-16 स्थित गांधी स्मारक भवन में होंगे। यह जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष प्रेम विज ने बताया कि यह कार्यक्रम संवाद साहित्य मंच एवं सूल सुराही साहित्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में होगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर बीडी कालिया हमदम होंगे वहीं अध्यक्षता साहित्यकार एवं पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर डा. अशोक सभरवाल करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डा. देवराज त्यागी और प्रेम विज होंगे। आलेख विजय कपूर प्रस्तुत करेंगे।