पंचकूला, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)
रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 20 के प्रधान ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर अर्से से चली आ रही हार्ड वाटर और लो प्रैशर की समस्या के समाधान की मांग की है।
प्रधान केके जिंदल ने बताया कि लोगों को 1977 में शहर की स्थापना से लेकर आज तक ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। अधिक शोरा होने से लोगों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं। 2018 में बारिश के मौसम के दौरान लगभग 300 मीटर पाइपलाइन बह गई और तभी से इस कौशल्या बांध से पानी की आपूर्ति ठप हो गई और फिर से लोगों को हार्ड वाटर एवं कम दबाव की समस्या पेश आने लगी है। इस समय नलकूपों से निकालकर जलापूर्ति की जा रही है और जमीन के नीचे से निकाला गया यह हार्ड पानी शोरायुक्त है। अगर प्रशासन ने इस समस्या से निजात नहीं मिली तो लोग गंभीर बीमारी के शिकार होंगे।