चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के होप क्लब ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया और दिव्यांगों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए एक अस्थायी कैंटीन भी स्थापित की थी। होप क्लब के प्रेसिडेंट व दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र इदांत ने कहा कि जुटाए गए धन से उन्होंने दिव्यांगों के लिए पार्कों, धार्मिक संस्थानों, वृद्धाश्रमों और कुष्ठ रोगियों की कॉलोनियों सहित विभिन्न स्थानों पर व्हीलचेयर के वितरण के कार्य की शुरुआत की है। 80 व्हीलचेयर दान करने की योजना है। स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा जयति ने कहा कि फोटोग्राफी एग्जीबिशन और कैंटीन एम्बिशयस प्रोजेक्ट्स थे । दीक्षांत स्कूल के चेयरमैन मितुल दीक्षित ने कहा कि इससे मुझे अत्यधिक खुशी और संतुष्टि मिलती है।