Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंथ रतन भाई जसबीर सिंह खालसा की स्मृति में समागम

मोहाली, 30 मार्च (निस) गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना के तीन दिवसीय वार्षिक समागम में बड़ी संख्या में संगत ने शिरकत कर गुरबाणी का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु हरिकृषण साहिब चैरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक पंथ रतन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना के वार्षिक गुरमत समागम में शिरकत करतीं संगत।
Advertisement

मोहाली, 30 मार्च (निस)

गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना के तीन दिवसीय वार्षिक समागम में बड़ी संख्या में संगत ने शिरकत कर गुरबाणी का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु हरिकृषण साहिब चैरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक पंथ रतन भाई जसबीर सिंह खालसा की स्मृति में यह समागम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर पंथ के प्रसिद्ध रागियों, ढाडियों और कथा वाचकों ने संगतों को पवित्र गुरबाणी से जोड़ा। समागम के अंतिम दिन सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह जी (मुख्य ग्रंथी, श्री दरबार साहिब), सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह जी (ग्रंथी, श्री दरबार साहिब), और सरदार भगवंत सिंह (जनरल मैनेजर, श्री दरबार साहिब) ने विशेष रूप से शामिल होकर संगत को संबोधित किया।

Advertisement

सोहाना हॉस्पिटल के चेयरमैन भाई दविंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में आयोजित इस समागम के अंतिम दिन विभिन्न धार्मिक विद्वानों और कीर्तनियों ने संगतों को गुरबाणी का श्रवण कराया।

Advertisement

इस दौरान बीबी मनदीप कौर खालसा, भाई इंदरप्रीत सिंह (सोहाना), बीबी मलकित कौर (हनुमानगढ़), भाई प्रदीप सिंह, एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट का जत्था, सिंह साहिब ज्ञान सुल्तान सिंह, भाई दविंदर सिंह (दिल्ली), सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह (मुख्य ग्रंथी, गुरुद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली), भाई सुरिंदर सिंह, ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना, भाई अर्शदीप सिंह (लुधियाना), ज्ञानी चरणजीत सिंह, भाई गुरशरण सिंह (लुधियाना), ज्ञानी जोगिंदर सिंह जी, बहन रविंदर कौर एवं जत्था, भाई साहिब भाई दविंदर सिंह जी खालसा, भाई जगजीत सिंह बब्बीहा (दिल्ली) ने आध्यात्मिक कीर्तन के माध्यम से संगतों को गुरबाणी से जोड़ा ।

श्री गुरु हरिकृषण साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गुरमीत सिंह ने बताया कि भाई जसवीर सिंह खन्ना वाले द्वारा शुरू किए गए मानवता के कार्य को आगे बढ़ाते हुए सोहाना हॉस्पिटल बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारे में अटूट लंगर भी चलाया गया।

Advertisement
×