मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
ठेकाकर्मियों को जुलाई माह का वेतन न मिलने के विरोध में जीएमएसएच-16 में सोमवार को कांट्रेक्ट कर्मचारी गेट रैली करेंगे। यूनियन के महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि यह गेट रैली उनकी मांगों को लेकर चेतावनी होगी। मरीजों और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो इसलिए चार सितंबर को जीएमएसएच-16 एडमिन ब्लॉक के सामने दोपहर दो से तीन बजे के बीच यह गेट रैली की जाएगी। इस गेट रैली में जीएमएसएच-16 के अलावा सिविल अस्पताल सेक्टर-22, 45 और मनीमाजरा के कांट्रैक्ट कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में मेडिकल एंड हेल्थकेयर कांट्रेक्चुअल वर्कर यूनियन की ओर से चिकित्सा अधीक्षक और निदेशक को कई बार ज्ञापन या मांग पत्र भी सौंपा गया है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।